मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। प्रसिद्ध सूफी संत हिंदू मुस्लिम आस्था का केंद्र कहे जाने वाले सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर 636 वे उर्स के दौरान 25 मोहर्रम के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां बाद नमाज अशर अपने लव लश्कर के साथ खानकाहे हुसैनिया अशरफिया से निकलकर फोकराओ एव मलगो के साथ सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर पहुंचे। खानकाह से बाहर निकलने पर खानवादे अशरफिया एवं मलगो तथा फोखराओ ने स्वागत किया। फोखराओ ने सूफी तराना एव करतब दिखाते हुए आलम शाह के नेतृत्व में 25 मोहर्रम के सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ को लेकर आस्ताने आलिया पर पहुंचे। जहां पर सज्जादानशीन सैयद मोइनुउद्दीन अशरफ ने 25 मोहर्रम की रस्म अदा की।रस्म अदा करते हुए सज्जादानशीन ने चादर पोशी की तथा देश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ मागी।इस दौरान कव्वालो ने सूफिया तराना गाकर दरगाह के उर्स मे शमा बाध दिया। विशेष दुआ के दौरान खानवादे अशरफिया के सैयद अली अशरफ, हाजी फ़िरोज़ खान, सैयद हसन अशरफ,सैयद हुसैन अशरफ,सैयद सुल्तान अशरफ, सैयद इमरान अशरफ, फ़िरोज़ सिद्दीकी, सैय्यद आलेमुस्तफ़ा, सैयद मुहम्मद अशरफ़,आसिफ़ खान,लल्लू खादिम,लड्डू खादिम,मौलाना क़ासिम,अब्दुल हफिज, राज खान,फरहान खान, ज़हीन अब्बास,गुड्डू मियां, ताजुद्दीन, सैय्यद अबुतौराब, नाहिद,फहद अशरफ, मेराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे मेला प्रभारी कृपा शंकर यादव, उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, हेडकांस्टेबल करुणा संकर मिश्रा, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, कांस्टेबल अयूब खान,रवीश यादव,हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार,जगत यादव के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे। वही कल का कार्यक्रम- सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चले 636 वे वार्षिक उर्स के दौरान खानकाहे मकसुदिया अशरफिया से 4:00 बजे 26 मोहर्रम के सज्जादानशीन सैय्यद हसीन अशरफ अशरफुल जिलानी आस्ताने आलिया पहुंच कर रस्म गागर के साथ खिरका पोसी कर देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआ मांगेंगे।

अव्यवस्था- विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे उर्स मेले के दौरान अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। मेले मे पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा आवागमन की खराब व्यवस्था के कारण समस्याओं से जूझना पड रहा है। नगर पंचायत द्वारा किए गए वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours