मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। टाण्डा के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत सैयद हारून रशीद शहीद शाह का वार्षिक उर्स सनिवार से शुरू हो गया है। हारून रशीद की दरगाह पर दूरदराज से काफी संख्या में   ज़ायरीन आ रहे है। वहीं रविवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी अजीमुल हक पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम ने हर साल की तरह इस साल भी एकता की चादर चढ़ाकर हिन्दु-मुस्लिम एकता बनाये रखने तथा टाण्डा सहित विश्व शांति के लिये विषेस दुआएँ मांगी मुसाब ने बताया बचपन से ही हारून रशीद का मेला देखते आ रहा हूँ। आज हजरत सैय्यद हारून रशीद शहीद शाह मुबारक मनाया गया उन्होंने ये भी बताया कि मेरे पिता हर साल उर्स मुबारक के मौके पर आपसी भाईचारा और इंसानियत को बढ़ावा देने के लिए आवाम को ऐक संदेश दिया करते थे और हिंदुस्तान की सलामती व शांति के लिए दुआ करते थे इस दौरान प्रधान आसोपुर गुड्डू यादव, रईश अंसारी, औसाफ, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours