किछौछा संवाददाता। सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने इंतजामिया कमेटी को भंग कर  युवाओं को जिम्मेदारी देते हुए नई कमेटी का गठन करने की घोषणा की है। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह की  इंतेजामिया कमेटी का नया अध्यक्ष  सैय्यद अजीज अशरफ को बनाया गया है। इंतजामिया कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। साथ ही  क्षेत्र में कई सामाजिक संस्थाओं से तालुक रखते हुए समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।मंगलवार को सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि कमेटी 31 दिसंबर 2022 तक के लिए प्रभावी रहेगी। कमेटी मखदूम अशरफ की दरगाह में मोहर्रम, उर्स मेला,अगहनिया मेला आदि को व्यवस्थित करने तथा दरगाह में आए हुए जायरीनों की सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रयासरत रहेगी। इंतेजामिया कमेटी भंग करने के बाद बनाई गई नई कमेटी में अध्यक्ष पद के साथ उपाध्यक्ष सैय्यद जहांगीर अशरफ,सचिव मौलाना आफताब,मुनीर शाह कार्यवाहक कार्यालय इंचार्ज ,डॉ माजिद कार्यालय इंचार्ज, सैयद औहदुद्दीन अशरफ ऑडिटर, सैयद सहाब अशरफ सब एडिटर, मोहम्मद मोफिद को मेला इंचार्ज बनाया गया।



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours