किछौछा। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला की दरगाह पर 636 वे उर्स के दौरान सज्जादानशीन एव मोतवल्ली सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ बसखारी शरीफ से पालकी मे बैठकर खिरके का पिटारा एव छडी मुबारक लेकर अशरफ पुल पर पहुंचे।जहां पर पोखरा एव मलग के साथ आलम शाह ने उनका भव्य स्वागत करते हुए पालकी को अपनी गिरफ्त में लेकर दरगाह स्थित लहद खाने पहुंचे।बाद नमाज अशर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वर्ष पुराने खिरके को जायरीनो के दर्शन के लिए अस्ताने पर सज्जादानशीन मोतवल्ली मोहिउद्दीन अशरफ भारी सुरक्षा के साथ पहुचकर रश्म गागर एव खिरका पोशीकर छडी मुबारक का दीदार जायरीन को कराया। इस दौरान विश्व में अमन चैन एवं शांति के लिए विशेष दुआ भी मागा। फोखराओ ने सूफी तराना एव करतब दिखाते हुए आलम शाह के नेतृत्व में किया।इस दौरान कव्वालो ने सूफिया तराना गाकर दरगाह के उर्स मे शमा बाध दिया। विशेष दुआ के दौरान खानवादे अशरफिया के सैयद अनीस अशरफ,सैयद मेराजुद्दीन, सैयद सेराज अशरफ, सैयद अजीज अशरफ, सेखु मियां, मिनहाज अशरफ, नईम, गुड्डू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था मे मेला प्रभारी कृपा शंकर यादव, उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, कांस्टेबल अयूब खान,रवीश यादव,हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार,जगत यादव के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे।


कल का कार्यक्रम- सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चले रहे 636 वे वार्षिक उर्स के दौरान 636 वर्ष पुरानी सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ के खिरके एवं छड़ी मुबारक का दीदार 28 मोहर्रम को सज्जादानशीन सैय्यद फखरुद्दीन अशरफ अशरफुल जिलानी आस्ताने आलिया पहुंच कर रस्म गागर के साथ खिरका पोसी कर देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआ मांगेंगे। वही


अव्यवस्था- विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह पर चल रहे उर्स मेले के दौरान 3 घंटा पूर्व गलियों में बैरीकेटिंग किए जाने के चलते अव्यवस्था रही। देश के कोने-कोने से आए जायरीन को अव्यवस्था झेलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देने में नाकामयाब हो रही।मेले मे पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा आवागमन की खराब व्यवस्था के कारण समस्याओं से जूझना पड रहा है। सड़क के किनारे पार्किंग होने के कारण जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पुलिस के खराब डायवर्जन का खामियाजा जायरीन को भुगतना पड़ रहा है जिसके कारण जायरीन उर्स के मौके पर जियारत करने से चूक रहे हैं।


फ्री लंगर- जामिया बीबी सुल्ता खातून लिलबनात की जानिब से उर्स मेले के दौरान लगने वाले फ्री लगर गरीब जायरीन उठाकर उर्स मेले में जियारत कर लाभ उठा रहे हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours