मोकीम खान


किछौछा संवाददाता। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें सालाना उर्स के मद्देनजर पेय जल, बिजली, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई समेत सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के क्रम में किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा की अध्यक्षता में मेला तैयारी बैठक हुई। मेला तैयारी बैठक में कई सभासद व कुछ संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की।

 बसखारी थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र, ईओ किछौछा मनोज कुमार सिंह, चेयरमैन शबाना खातून, चेयरमैन प्रतिनिधि सैयद गौस अशरफ लिपिक अभिषेक यादव वरिष्ठ कर्मचारी राकेश प्रजापति के साथ उप जिला अधिकारी टांडा दीपक वर्मा ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिगत जोन व सेक्टर में बांटने के साथ ही सुचारू रूप से आवागमन के लिए खाका तैयार किया।  किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में बाहर से आने वाले जायरीनों की बसों को कार पार्किंग स्थल पर टिकाने के निर्देश दिया। सप्ताह भर तक चलने वाले उर्स मेला के दौरान किछौछा दरगाह क्षेत्र में बिना कटौती के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की सुविधा के लिए भी चर्चा की गई। जाएरीनों को शुद्ध पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में हैंड पंप लगाने, जगह-जगह मोबाइल शौचालय स्थापित करने, जर्जर तारों को दुरुस्त करने, क्रेन व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए व्यापक मंथन किया गया। बैठक में सभासद फरहान खान सभासद जहीन अब्बास, सभासद जफरुल्लाह खान उर्फ लड्डू खादिम, अन्य लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours