अम्बेडकरनगर। बसखारी निवासी छात्रा आयसा खान वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल बसखारी के प्रेसिडेंट मोहम्मद बख्शीश खान की पोती वह इमरान खान की पुत्री है आज सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में डीपीएस स्कूल लखनऊ से इंटर की परीक्षा में 92.70% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया आयसा खान को दो बार नेशनल पदक की जीत हासिल किया है और एक बार दिल्ली के नेशनल परेड में भी जाने का मौका मिला है आयसा खान ने बताया कि इसका श्रेय गुरुजन एव मेरे बाबा मोहम्मद बक्शीश खान पापा इमरान खान मम्मी समन जुबैर का है आज बसखारी स्कूल में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गयी।
Home
Unlabelled
बसखारी निवासी आयशा खान ने विद्यालय का नाम रोशन किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours