उदयपुर में जो हुआ इस्लाम उसकी इजाज़त नही देता। मोहिउद्दीन अशरफ
मोकीम खान
किछौछा संवाददाता राजस्थान के उदयपुर की घटना पर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु तथा समाजसेवीओ की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी के सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ, सैय्यद अज़ीज़ असरफ अध्यक्ष जामिया फाउंडेशन तथा समाजसेवी फैज़ान कुरैसी ने उदयपुर घटना की निंदा की है। मोहिउद्दीन अशरफ ने कहा हम हुज़ूर ए पाक के उम्मती हैं। जिन के हाथ से मैदान ए जंग में एक भी बशर की मौत नही हुई। उदयपुर में जो हुआ इस्लाम उसकी इजाज़त नही देता इस्लाम कहता है। कि बेगुनाह इंसान का क़त्ल पूरे आलम ए इंसानियत का क़त्ल है। उदयपुर में हुई घटना की मैं पुरज़ोर मजम्मत करता हूँ। जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने कहा हमारे मुल्क के अंदर कानून है।संविधान है। अगर किसी को भी अपना एतराज दर्ज कराना है। तो उसको कानून और संविधान ने हक दिया है। अपनी बात हुकूमतों और अदालतों तक पहुंचाने के रास्ते दिए हैं। इसलिए कानून को हाथ में लेने का इख़्तियार किसी को नहीं दिया जा सकता है। समाजसेवी फैज़ान कुरैसी ने कहा कि इस वहशियाना अमल की किसी भी सूरत में हिमायत नहीं की जा सकती लिहाजा सरकार को चाहिए कि मुजरिमों को सख्त सजा दी जाए ताकि मुस्तक़बिल में इस तरह की वारदातें कभी न देखने को मिलें
Post A Comment:
0 comments so far,add yours