बसखारी निवासी विधवा महिला शमा खातून ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गाटा संख्या 314 बसखारी अकबरपुर सड़क से सटा जो काफी कीमती वक्त व्यवसायिक रूप से काफी उपयोगी है जिसके खातेदारों के बीच तहसील टांडा में बंटवारे का मुकदमा उपजिलाधिकारी न्यायालय में लंबित है गाटा संख्या 314 कर दो मुकदमा इलियास बनाम विवेक व इलियास बनाम सुशील न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन में विचाराधीन इसके बाद भी कुछ भूमाफियाओ ने जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करके उसका बिक्री करना चाह रहे हैं इसी क्रम में दिनांक 21 को समय लगभग 8:00 बजे दबंगों ने शमा खातून डेरवा धमका कर निर्माण शुरू कर दिया बसखारी पुलिस माफियाओं के आगे विवश होकर पीड़िता की सुनवाई नहीं कर रही है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक तथा जिला मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई शमा खातून के पति का देहांत हो गया है वह अकेले छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रहती हैं न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं कि दबंग भूमाफिया जमीन को जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं
Home
Unlabelled
बसखारी निवासी शमा खातून ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours