*देश मे कुछ लोग स्वार्थ के चलते जहर भरा बयान देकर माहौल को खराब करना चाहते हैं। अज़ीज़ अशरफ*



संवाददाता मोकीम खान



किछौछा। कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी कि नेता नूपुर शर्मा ने मुसलमानों के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर सभी मुसलमानों को तकलीफ पहुंचाई और विश्व स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी ने पदमुक्त कर छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। मगर इससे किछौछा दरगाह के सज्जादा नशीन संतुष्ट नहीं हैं। नूपुर शर्मा के इस विवादित बयान पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ़ के सज्जादानशीन सैय्यद मोहिउद्दीन अशरफ ने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाए जो विभिन्न धर्मों के आस्था के प्रतीकों का अपमान को निंदनीय अपराध घोषित करता हो और उस पर तत्काल और उचित कानूनी कार्यवाही हो सके वही नूपुर शर्मा पर अपनी नाराजगी जताते हुए समाजसेवी जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ ने कहा हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल के रूप में जाना जाता है। मगर कुछ लोग स्वार्थ के चलते जहर भरा बयान देकर माहौल को खराब करना चाहते हैं। देश की एकता अखंडता बरकरार रखने के लिए सरकार से मांग करते हैं। कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए और इन पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए जिससे शांति व्यवस्था भंग करने वालों कड़ा संदेश मिल सके

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours