हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल
संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। दो मोटरसाइकिलो की आमने-सामने की भिड़ंत में महिला को ट्रैक्टर रौंद दिया।जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत व दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति व घायल होने के बावजूद भी भीड़ को देखकर भाग खड़ा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शानिवार की दोपहर संदहा मजगवा निवासिनी प्राणपति देवी उम्र लगभग 58 वर्ष अपने मैके सोनपुर जलालपुर से अपने भतीजे बल्लू के साथ मोटरसाइकिल से घर आ रही थी।जब वह बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सरदार नगर के करीब पहुंची थी कि सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से घायल होकर मोटरसाइकिल चालक बबलू व महिला सड़क पर गिर पड़ी। इसी बीच पीछे की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने सोनमती को रौद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वही मौके से ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक साथ ही दुसरे मोटरसाइकिल पर सवार भीड़ जुटता हुआ देख भाग खड़े हुए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए बसखारी सीएससी पहुंचाया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष श्री निवास पांडे ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours