संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। अम्बेडकर नगर निवासी मोहम्मद शकील जो कुछ माह पहले एक एजेंट द्वारा दुबई गए थे इन्हे इनके एजेंट द्वारा किसी तरह का कोई काम नहीं दिया गया इन्हे रूम से निकाल दिया शकील वहां दर दर भटकने पर मजबूर हो गए शकील दुबई कई कई दिन भूखे प्यासे रहे उनकी किसी तरह की कोई मदद नहीं हो पा रही थी रुद्रपुर भगाही निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन के पास इनके पिता श्री मोहम्मद सुल्तान साहब का पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा  और सिफ़त हुसैन जर्नीलिस्ट द्वारा कॉल आया और इन्होने बताया के इनका लड़का दुबई मे किस तरह फस गया है और विशाल वर्मा की ऑफिस मे इनके पिता सुल्तान ने आबिद से मिल कर सारी परेशानी बताई आबिद हुसैन उस समय अपने गिरह जनपद अम्बेडकर नगर आये हुए थे आबिद हुसैन ने हर बार की तरह इस बार भी तत्काल भारतीय यू ए ई दूतवास और विदेश मंत्रालय से संपर्क कर के इस मामले से अवगत करवाया


और आज लम्बी कोशिशो के बाद अम्बेसी की मदद से मोहम्मद शकील 3 जून 2022 को सकुशल भारत आगये और अपने परिवार मे पहोच कर बहुत खुश हुए शकील ने एक विडीओ भेज सबका शुक्रिया अदा किया

शकील की मदद के लिए आबिद ने भारतीय यू ए ई दूतवास की पूरी टीम एवं विदेश मंत्रालय का धन्यवाद अदा करता किया और साथ मे आबिद हुसैन ने एक बार फिर सभी युवाओं से गुजारिश करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जाल साजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें। विदेश मंत्रालय की गाइड लाइन को फ्लो कर के ही जाए एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours