मोकीम खान
किछौछा संवाददाता। बुधवार को सुन्नी बिलाल जामा मस्जिद मुंबई में अमन शांति विषय पर मुंबई पुलिस की उलमा इमामों के साथ हुई बैठक जिसमे अमन शांति बनाएं रखने की अपील की गई बैठक में प्रसिद्ध सूफी संत विख्यात सैयद मखदूम अशरफ किछौछा दरगाह के सज्जादा नशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां ने देश भर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा की शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें बच्चों को समझाएं असामाजिक कार में शामिल ना हो।अपने करियर पर ध्यान दें आगे उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और गलत बयान बाजी करने से बचें किसी भी प्रकार के भड़काऊ या आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट ना करें उन्होंने सभी मुस्लिमों से कहा कि अपने नौजवान बच्चो को समझाएं और आपसी भाईचारा बनाए रखें
Post A Comment:
0 comments so far,add yours