संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। जस्टिस निजामुद्दीन हाई कोर्ट कोलकाता ने बुधवार को प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश के अमन शांति व खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगी वही दरगाह के सरपरस्त जिसमे सैय्यद मेराजुद्दीन अशरफ, सैय्यद याहिया अशरफ , सारिक अशरफ, शेखू अशरफ, हसन अशरफ, सईद मुजाविर, मंसूर अंसारी, मुस्तर खादिम,
ने उन्हें जियारत कराई दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, सीओ सिटी अकबरपुर अशोक कुमार बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे तथा उप निरीक्षक अमरनाथ यादव, हेड कांस्टेबल करुणा शंकर मिश्रा, संतोष यादव, शिव कांत पांडे,सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours