संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार में गैंगस्टर शिव प्रकाश मौर्य के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(१) की कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने महाविद्यालय समेत चार घाटों की कुर्की की कार्रवाई पूरी करते हुए डुग्गी मुनादी करवायी है। कुर्क की गई अचल संपत्ति की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। दिवंगत बसपा नेता रामचंद्र जयसवाल की लगभग दो वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक के भाई ने शिव प्रकाश मौर्य पुत्र राम भुवाल निवासी मरौचा बसखारी समेत अन्य के खिलाफ हत्या की साजिश हत्या समेत अन्य आरोपों में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए जेल भेजकर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस प्रशासन ने शिव प्रकाश मौर्य समेत अन्य अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत करवाया था। शिव प्रकाश मौर्य द्वारा अपराधिक कृत्य से अर्जित की गई अवैध संबंध संपत्ति की जानकारी होने पर पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने संस्तुति14(१) की कार्रवाई की संस्तुति कर दी। संस्तुति के बाद शनिवार को उप जिलाधिकारी टांडा दीपक वर्मा, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय, चौकी इंचार्ज शत्रुघन यादव भारी पुलिस बल के साथ शनिवार को शुकुल बाजार में स्थित महाविद्यालय समेत 4 गाटों पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि 3 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours