किछौछा। गुरुवार को सूफी संत हजरत असरारुल औलिया रहमतुल्ला ताला अलेह के उर्स के पहले दिन साहिबे सज्जादा सैयद आरिफ अशरफ ने खिरका पोशी की रस्म अदा की प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ के आस्ताना सहन पर खड़े होकर दुनिया भर में अमन शांति व देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगी हजरत असरारुल औलिया रहमतुल्ला ताला अलेह के उर्स में किसी कारण जो जायरीन शामिल नही हो सके उनके लिए साहिबे सज्जादा ने दुआएं मांगी गुरुवार को सुबह 9:00 बजे साहिबे सज्जादा सैयद आरिफ अशरफ अपनी खानकाह से हजारों की संख्या में उपस्थित जायरीनों के साथ आस्ताने मखदूम अशरफ पर हजरत असरारुल औलिया रहमतुल्ला ताला अलेह के सज्जादानशीन तशरीफ़ ले गए जुलूस का इस्तकबाल करते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी घरो की छतों से पुष्प वर्षा की कार्यक्रम के बाद सज्जादा नशीन सैयद आरिफ अशरफ ने कहा शुक्रवार को चादर पोशी की रस्म अदा होने के बाद कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसके बाद उर्स का समापन होगा उक्त अवसर पर प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी के सज्जादा नशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां, सज्जादा नशीन सैयद मोहिद्दीन अशरफ, आस्ताने अमीर ए मिल्लत के सज्जादा नशीन सैयद हसन अस्करी, सैयद अनीश अशरफ, समाजसेवी व जामिया फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अजीज अशरफ, गुड्डू मियां सहित भारत के कई राज्यों से जायरीन उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
देश के अमन शांति के लिए सज्जादा नशीन ने मांगी दुआएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours