संवाददाता  नबी हसन


  अम्बेडकरनगर।  टाण्डा तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में लचर विधुत व्यवस्था को लेकर टाण्डा विधानसभा के विधायक राममूर्ति वर्मा और सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं ने एसडीएम टांडा से मिलकर 5 सूत्री ज्ञापन दिया राममूर्ति वर्मा जी ने प्रेस संबोधित करते हुए कहा की टांडा विधानसभा हमारा बुनकर बहुल विधानसभा है यहां विद्युत आपूर्ति ना होने की वजह से बुनकर भाइयों साथ-साथ किसान, छात्र ग्रामीण इलाको में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने सरकार के ऊपर आरोप लगाया है कि सरकार पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों बुनकरों किसानों छात्रों मजदूरों महिलाओं की विरोधी सरकार है उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी सपा सरकार के बाद से एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया है पूर्व की बीजेपी सरकार  ने सिर्फ़ जुमलेबाजी करना जानती है सिर्फ हिंदू, मुसलमान मंदिर, मस्जिद पर लडाकर मुद्दों से भटकाने चाहती है और उसके पास करने के लिए कोई रोडमैप नहीँ दिखाने के लिए कोई काम नहीं है सरकार गाय और गोबर पर बात कर रही है ! इसमे मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष सन्दीप यादव ,  जिला उपाध्यक्ष फ़िरोज़ सिद्दीकी , मुशीर आलम , राइस अंसारी , विजयमणि यादव आदि कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours