संवाददाता मोकीम खान
किछौछा। प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिम्नानी की दरगाह शरीफ में स्थित सूफी संत हजरत असरारुल औलिया रहमतुल्ला ताला अलेह का दो दिवसीय उर्स कार्यक्रम का आगाज इसी माह की 26 और 27 तारीख को हो रहा है। इस संबंध में सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सैयद शाह आरिफ अशरफ अशरफीउल जिलानी ने बताया कि 26 तारीख को बाद नमाज फजर को दरगाह शरीफ स्थित सभी मस्जिदों में कुरान ख्वानी तथा सुबह 10:00 बजे सहने आस्ताने आलिया पर एक जलसा ए ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम होगा तथा बाद नमाज जोहर को लंगड़े आम का आयोजन होगा बात नमाज़े मगरिब को हल्के जिक्र तथा 27 तारीख को सुबह में खानगाह मनकबत क़ुरानख्वानी बात नमाज जोहर को चादर व गुलपोशी की रस्म अदा की जाएगी तथा बाद नमाज ईशा को विशेष दुआओं के साथ उर्स में आए हुए तमाम लोगों के हक में दुआ की जाएगी आप को बता दे उर्से सूफी संत हजरत असरारुल औलिया रहमतुल्ला ताला अलेह में भारत के दर्जन भर से अधिक राज्यों से जायरीन आते है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours