*संवाददाता मोकीम खान*


*किछौछा*। बसखारी जलालपुर मार्ग  के पास रखे कबाड़ में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग जिससे  क्षेत्र के लोगो में अफरा तफरी मच गई तेज धूप व आग की लपटों के तेज होने के चलते कोई भी उसके पास जाने की हिमाकत नहीं कर पा रहा था हालांकि कुछ स्थानीय सहित पुलिस कर्मियों तथा नगर पंचायत किछौछा के कर्मचारियों एवं फायर बिग्रेड के साथ नगर पंचायत के पानी टैंकर की मदद से आग पर जब तक काबू पाया जाता है। तब तक कई लाख रुपए का कबाड़ जल कर राख हो चुका था मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बसखारी जलालपुर रोड पर गुड्डू कबाड़ी की दुकान है। उसी से महज़ एक किलो मीटर की दूरी पर रोड के किनारे रखे कबाड़ में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने कबाड़ को अपनी आगोश में ले लिया और कबाड़ा धू धू कर जलने लगा आग की तेज लपटें एवं धुएं के कारण लोग आग को बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे इसी बीच पुलिस बल के साथ बसखारी थाने पर तैनात थानाध्यक्ष श्री निवास पांडे ने मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत के कर्मचारियों व फायर बिग्रेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया कबाड़ में आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन बताया जाता है। कि रोड के किनारे खेत मे रखे कबाड़ के पास काफी जंगल था जहाँ सूखे पेड़ की पत्तियां पड़ी थी रास्ते से जा रहे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीक्रेट (बीड़ी)पीकर फेक दिया गया था जिससे आग फैल गई और उसी कारण कबाड़ में आग लग गई

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours