*संवाददाता मोकीम खान*
किछौछा रमज़ान के पाक महीने में निजामुद्दीन नगर में स्थित मदरसा निजामिया अरबिया के ग्राउंड में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के जिला प्रभारी एडवोकेट फुरकान अन्सारी के नेतृत्व में। दावत ए इफ्तार का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर देश में शांति सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना की फुरकान अंसारी ने कहा इस्लाम में एक माह के रोजे रखना मोमिन पर फर्ज है। मुस्लिमों के लिए गुनाहों से मुक्ति और रोजी की तरक्की के लिए यह बड़ा अजमत वाला माह माना जाता है। इस मौके पर अधिवक्ता अब्दुल मजीद अंसारी, सपा नेता रईस खान, पसमांदा महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट नुरूल ऐन मोमिन, हाजी आरिफ, दस्तगीर अंसारी, शकील कुरैसी, साबिर इदरीसी, नईम खाँ, मक़सूद घोसी, मोबिन साह, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours