अंबेडकरनगर । रायपुर छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार गायक छोटे उस्ताद अब्दुल राजिक खान ने वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में संगीत गाकर लोगों के दिल मन मोह कर दिया विद्यालय के आर्टोरियम हाल में छात्रों अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने छोटे उस्ताद राजिक खान के गाने सुनकर मन मोह हो गए राजिक खान ने फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली सोंग अपनी आवाज में गाकर चर्चा में आए थे और लोगों के दिलों पर छा गए थे छोटे उस्ताद सिर्फ 12 वर्ष के है लेकिन उनकी आवाज में जादूगरी पाई जाती है राजिक खान के गाने छत्तीसगढ़ सुंदरी प्रोडक्शन में भी रिलीज हो चुके हैं छोटे उस्ताद के माता-पिता भी साथ में मकोइया विद्यालय में आए थे उन्होंने बताया कि राजिक बचपन से ही गाने का शौकीन था कार में सफर करने के दौरान बचपन से ही म्यूजिक सुन के सैकड़ों गाने पहचान लेते थे राजिक खान को हिंदी समते 6 भाषाओं का ज्ञान है प्रबंधक मोहसिन खान ने बताया कि राजिक खान को बुलाकर बच्चों को संगीत से लगाओ बढ़ाने के लिए काम किया इसमें स्कूल के छात्रों आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी इस मौके पर अब्दुल खालिक वसीम खान प्रबंधक बख्शीश खान नूरजहां का अब्दुल करीम समेत अन्य लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
पुष्पा फिल्म में श्रीवल्ली संगीत गाने वाले छोटे उस्ताद अब्दुल राजिक खान ने वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया में आकर अपने गाने से धमाल मचाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours