रिपोर्टर मायाराम यादव


अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन की आदेशा अनुसार वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह प्राथमिक विद्यालय मकोइया में ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार की मौजूदगी में मकोइया के नवनिर्वाचित प्रधान नगमा खातून समेत 11 सदस्यों ने वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण किया    बसखारी न्याय पंचायत मकोइया में स्थित बसखारी ब्लॉक की खण्ड विकास अधिकारी सविता सिंह ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण करवाई जिसमें मौके पर सभी सदस्य यशवंत सुनील यादव प्रदुमन सुधीर पंकज बेरी सावित्री अनीता रामप्रसाद नीरज साबरमती निर्मला देवी तथा प्रधान के प्रतिनिधि आरिफ खान उर्फ मुन्ना समते सम्मानित व्यक्ति की मौजूदगी में सपथ ग्रहण संपन्न हुआ प्रधान नगमा खातून ने बताया कि मैं मकोइया के विकास के लिए तत्पर रहूंगी बिना भेदभाव के सभी लोगों का काम करूंगी मकोया  का विकास अधिक से अधिक किया जाएगा सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करके गरीबों का हक उन तक पहुंचाने के लिए सच्ची निष्ठा से काम करूंगी

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours