संवाददाता फैमी अब्बास 



अंबेडकर नगर - टांडा विधान सभा मैंन्दी घाट के टंडवा ध्रुव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मुसाब अज़ीम ने विधिपूर्वक दो पहलवानो के बीच  हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत कराई मालूम हो कि श्री मुसाब अज़ीम के पिता की गिनती भी अपने समय बड़े पहलवानो में होती थी जिन्होंने उत्तर प्रदेश केसरी का तमगा हासिल करने के साथ ही साथ विधान सभा का चनाव भी जीतकर अपना लोहा मनवाया था कमेटी के बुलावे पर पहुंचे अपने मुख्य अतिथि का लोगो ने स्वागत किया इस मौके पर रविन्द्र यादव प्रधान, आसिम खान,लालजी यादव,लालू चौहान, सहित हज़ारो कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours