नेवरी (आलापुर)
न्यू लाइट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कमेटी के बुलावे पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे टाण्डा के पूर्व विधायक स्व० पहलवान जी के पुत्र एवं राजनैतिक उत्तराधिकारी मुसाब अज़ीम साहब ने उपस्थित विशाल जनसमूह के बीच यह बात रखी उदघाटन मैच लखनऊ और अकबरपुर के दरमियान खेल गया जिसमें टॉस जीतकर अकबरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 124 रन बनाकर लखनऊ को धूल चटाकर जीत हासिल कर ली,कमेटी द्वारा मुसाब अज़ीम को गेस्ट ऑफ ऑनर देकर स्वागत और सम्मानित किया गया,लोगों का प्यार दुलार देखकर मुसाब अज़ीम ने सबका शुक्रिया अदा किया और एक अच्छे टूर्नामेंट के लिए बधाई भी दिया।साथ में शम्साद फारूकी,अबुबकर सिद्दीकी,आसिम,महफूज फारूकी,सैय्यद आफताब आलम,धनन्जय कुमार,वासिफ अतहर,अहमद हसन,मोहम्मद फारूकी, फैमी अब्बास,अरूण आदि
Post A Comment:
0 comments so far,add yours