पत्रकार मोकीम खान



अम्बेडकरनगर किछौछा मंगलवार को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बसखारी थाना परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी वह समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोहम्मद अहमद उर्फ राज खान व मोहम्मद अदनान खान उर्फ अद्दू ने 15 पौधे थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे के साथ थाना परिसर में लगाए युवा नेता अदनान खान ने कहा भारतीय समाज में वृक्षों का सामाजिक महत्व है धार्मिक कामों में पेड़ों के फल फूल पत्तों तक का पूजन किया जाता है जिसके पीछे पेड़ पौधों का मानव जीवन से सीधा संबंध स्थापित करता है सपा नेता राज खान ने कहा धरती पर जब तक पेड़ पौधे रहेंगे मानव जीवन तभी तक कायम रहेगा आने वाले समय के लिए हमें स्वच्छ सुंदर सुखद पर्यावरण की पहल करने के लिए सबको आगे आना होगा हर व्यक्ति को कम से कम 10 पेड़ लगाकर उन्हें तैयार करने का काम करना होगा तभी हमारा प्रदूषित वातावरण शुद्ध होगा वही बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने दोनों युवाओं के इस कार्य की खूब सराहना की

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours