अम्बेडकर नगर। सेल्फ डिफेंस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक व प्रेसीडेंट श्री अंकित कुमार पांडेय जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे विशेष बालिका सम्मान अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के कई जिलों ने सेल्फ डिफेंस से संबंधित इस विशेष अभियान में हिस्सा लिया जिसमे सेल्फ डिफेंस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के टेक्निकल डारेक्टर विनोद कुमार जिला अम्बेडकर नगर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेल्फ डिफेंस का कैम्प लगाया जाएगा तथा अन्य जिलों मे शामली से सनबीर व हर्षित पाल, मुजफ्फरनगर से अंकुर कुमार, बुलंदशहर से दीपांशु व मोनू जयंत, लखनऊ से आकाश मौर्या, झांसी से उपासना आदि के द्वारा विशेष कर लड़कियों व औरतों को आत्म रक्षा के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की जा रही है। जिसमें लोगों को आत्म रक्षा के बारे मे लोगो को बताया जा रहा है कि आज के समय मे आत्म रक्षा की आवश्यकता सभी को है चाहे वह बच्चें हो बूढें हो या जवान आत्म रक्षा का मतलब सिर्फ मार्शल आर्ट ही नही है आत्म रक्षा का असली मतलब यह है कि आप अपने आपको व अपने परिवार तथा अन्य को किसी भी किसी भी परिस्थिति से बचा सके जैसे कि यदि किसी के घर मे आग लग जाती है तो क्या मार्शल आर्ट आने से वह अपने आप को या अन्य को बचा सकता है? नही इसके लिए अगर आपको को यदि आग से बचने के उपाय आते है तो आप आग से अपना बचाव कर सकेंगे। रोड़ पर यदि एक्सीडेंट हो जाता है तो क्या मार्शल आर्ट बचा सकता है? नही इसके लिए पहले एम्बुलेंस को इन्फॉर्म कर के प्राथमिक उपचार की जानकारी ही जान बचा सकता है। आजकल हमारे बच्चे व युवा अनेकों प्रकार के अवसाद से ग्रस्त है वे इस अवसाद से कैसे बाहर आये तथा सरकार के द्वारा उपलब्ध सेवाओं व टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बरों आदि की जानकारी दी जा रही है । इस तरह के कई विषयों पर लोगों को विस्तार से बताया गया कि अपनी व अपनों की किसी भी परिस्थिति में रक्षा करना ही आत्म रक्षा करना है और यही सेल्फ डिफेंस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का मुख्य धेय्य रहा है और इसके लिए सेल्फ डिफेंस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश हर सम्भव प्रयास करता रहेगा जिससे कि जनमानुष का कल्याण हो व लोगों में सुरक्षा कि भावना जागरूक हो तथा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से भी इस मुहिम में सहयोग प्राप्त हो रहा है जो कि काफी प्रसंसनीय रहा है।
Home
Unlabelled
सेल्फ डिफेंस एसोसिएशन के द्वारा हुआ विभिन्न जिलों में बालिका सम्मान अभियान कैंप का आयोजन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours