अम्बेडकरनगर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर आज छठें दिन किसान यात्रा में शामिल होकर टाण्डा पूर्व विधायक स्व.पहलवान के राजनैतिक उत्तराधिकारी मुसाब अज़ीम के नेतृत्व में किसान बिल के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा चरणबद्ध तरीके से यात्रा के माध्यम से विरोध दर्ज कराया गया, आज अशरफपुर किछौछा कार्यालय से शुरु होकर भिदूड़,नसरुल्लाहपुर,डढ़िया मुस्लहा,गढ़ा फत्तेपुर,पड़रिया फ़ौलादपुर,रामडीह सराय ,शुक्ल बाज़ार डोडो होते हुए बसखारी में समापन हुआ।किसान यात्रा। में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष सन्दीप यादव,अज़ीज़ शाह,मौलाना हामिद जिलानी मुजीब अहमद,सोनू,सेक्टर अध्यक्ष क्रमशःविनोद यादव,आसिम खान ,अबूबकर सिद्दीकी,विधनसभा उपाध्यक्ष वसीम खान,सभासद दस्तगीर अंसारी,अम्मार खान,फैसल खान,सईद खादिम,फ़ैज़ खान,राजेश गुप्ता,गुड्डू अंसारी,नासिर खादिम,मक्की सुब्हानी,अफसर,वरुण यादव,ज़की अनवर,फैमी अब्बास आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल होकर किसान यात्रा के।माध्यम से विरोध दर्ज कराया
Home
Unlabelled
किसानों की दोगुनी आय का वादा सिर्फ छलावा. : मुसाब अज़ीम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours