अम्बेडकरनगर। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर प्रदेश व्यापी किसान यात्रा के सिलसिले में टाण्डा विधानसभा के बसखारी ब्लॉक पर पद यात्रा के लिए जाते समय पूर्व विधायक स्व.अज़ीमुल हक़ पहलवान के पुत्र मुसाब अज़ीम समेत समाजवादी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओको प्रशासन ने हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार किए जाने के उपरांत मुसाब अज़ीम ने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर के विपक्ष की आवाज़ को दबा रही है समाजवादी किसानों की लड़ाई सड़क से ले कर संसद तक लड़ते रहेंगे । सरकार को किसान हितों का ध्यान रख के उनकी मांगों को तुरंत पूरा करना चाहिए वो चाहते है कि हम उद्योगपतियों के गुलाम बन जाये, उनका सामान तो MRP (Max. Retail Price) पर बिके, लेकिन अन्नदाता को अपनी फसल की MSP (Minimum Support Price) भी न मिले...
किसान यात्रा में मुसाब अज़ीम के साथ महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, संदीप यादव , मुजीब सोनू ,मुशीर आलम, मो आसिम प्रभात कुमार ,बलिकरन राजभर, रईस नेता, बृजेन्द्र यादव ,विशाल वर्मा ,जंग बहादुर यादव ,ज़की अनवर , अबु बकर , उरूज, फ़ैमी, असलम, दस्तगीर अंसारी , निसार, फैज़ान खान, सूर्या पासवान उत्कर्ष समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours