अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी को देखते हुए बसखारी के वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव तथा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जावेद राईन द्वारा लोगों की सहायता के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।बसखारी के सरकारी राशन के कोटेदार जावेद राईन ने शासन के कदम से कदम मिलाते हुए एक अनोखा समाज सेवा का इबारत लिखा है। मोहम्मद जावेद राईन ने कोटे के तहत अच्छादित परिवारों को कोविड-19 की समाप्ति तक निशुल्क राशन वितरण करने का संकल्प लेते हुए उसका शुभारंभ बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय के हाथों से कराया।कोटेदार द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की बसखारी सहित क्षेत्र में तारीफ हो रहा है वही निशुल्क राशन एव मास्क के साथ सेनेटाइजर पाकर कोटे के तहत आच्छादित परिवार खुश दिखाई पड़ रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने कोटेदार जावेद राईन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अपने आप में अद्वितीय समाज सेवा का उदाहरण है। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि दिसंबर माह में राशन वितरण के दौरान सभी कार्ड धारकों को एक-एक कंबल तथा मास्क एवं सेनेटाइजर्स के साथ निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। राशन वितरण के दौरान सैय्यद याहिया अशरफ, मोहम्मद इरफान,नदीम खान, अहमद अंसारी,मुन्ने खान,राजा राईन,आशिफ राईन, मोनू,सोनू, आफताब राईन,शोएब राईन सहित भारी संख्या में कार्ड धारक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
कोटेदार जावेद राइन एवं समाजसेवी शरद यादव के सहयोग से थाना अध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours