अम्बेडकरनगर। जनपद बलरामपुर में जघन्य एवं निर्मम तरीके से अपराधियों के द्वारा दो पत्रकारों को जिंदा जला कर उनकी हत्या किए जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए यूपी जनर्लिस्ट एसोसिएशन अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आए दिन हमला हो रहा है।अभी बलरामपुर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने के लिए एक पत्रकार के घर को आग के हवाले कर दिया गया। जिसमें एक पत्रकार की तत्काल मौत हो गई ।जबकि दूसरे पत्रकार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक पत्रकार के द्वारा उच्च अधिकारियों को अपनी हत्या कराए जाने को लेकर आशंका भी प्रकट की गई थी।बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन के द्वारा पत्रकार को कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं मुहैया कराई गई। शासन प्रशासन का पत्रकारों के मामले में बेरुखी का नतीजा रहा है कि एक बार फिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के दो और सेनानी को अपनी जान गवा पड़ी। इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच, मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा एवं मृतक पत्रकारों को शहीदों का दर्जा देते हुए होंगे शहीदों के परिवारों को मिलने वाली सभी सुविधाएं सरकार से मुहैया कराने की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाकर इनको नुकसान पहुंचाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध 3 महीने के अन्दर सजा देने का कठोर प्रावधान का प्रबंध करना चाहिए। जिससे पत्रकार निर्भीक होकर अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे सकें। वही इस प्रकरण में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के साथ पत्रकार के मामले को गंभीरता से ना लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों ने सरकार से की है। इस घटना पर जिला अध्यक्ष के साथ संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्र,बचुली मिश्र, पीयूष कटैया, जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत यादव, रोशन गुप्ता, दुर्गेश पांडे, एसएन त्रिपाठी, अखंड प्रताप सिंह, बृजेश कुमार,विमल सिंह, नरेंद्र तिवारी ,मोनू श्रीवास्तव, शैलेश मिश्रा, प्रशांत सिंह, दिलीप सोनी,विजय कुमार आदि कई पत्रकारों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए मृतक पत्रकारो के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Home
Unlabelled
यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बलरामपुर में दो पत्रकारों की निर्मम तरीके से हत्या की जाने की निंदा करते हुये उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours