अम्बेडकरनगर। एस पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट सन्दहा का भव्य उदघाटन रविवार रात्रि को वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू के हाथों फीता काट कर हुआ।उद्घाटन कर्ता सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू का मो0 शफीक , मो0 आज़म ,सुफियान खान सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।सन्दहा में हो रहे एसपीएल रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोहम्मद आजम ने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को ₹7000 व उपविजेता टीम को ₹4000 व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को ₹1000 दिया जाएगा उद्घाटन मैच दरगाह सन्दहा के बीच खेला गया। वहीं कॉमेंटेटर रेहान ज़िगर ने मनमोहक अंदाज में बेहतरीन कमेंट्री करते हुए उद्घाटन मैच में एक अलग ही रोमांच पैदा कर दिया ।रिहान जिगर की कमेंट्री के निराले अंदाज को देखकर हर दर्शक लुत्फ उठाता हुआ नजर आया।उद्घाटन करता सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि क्षेत्र में समय-समय पर क्रिकेट टूर्नामेंटों का कराया जाना चाहिए जिससे खिलाड़ियों में आपसी तालुकात बढ़ते ही हैं साथ ही साथ ग्रामीण स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं ।जो आगे चलकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं । ऐसे खिलाड़ियों पर अगर ध्यान दिया जाए तो वह आगे चलकर क्षेत्र का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे ।एस पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ,समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष फिरोज सिद्दीकी ,समाजवादी पार्टी के युवा सपा नेता मोहम्मद अहमद उर्फ राज खान ,नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सभासद फरहान खान, सभासद जहीन अब्बास( हसन )सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
एस पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट संदहा का उदघाटन वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने फीता काट कर किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours