अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मचारी भी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर। आपको बताते चलें कि कल नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारी आसिफ अंसारी को दबंग महिला भाजपा नेत्री ने थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारीयो में आक्रोश था। और नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा बसखारी थाने में प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन दी गई थी। मगर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई ना होने पर सभी सफाई कर्मी, बिजली कर्मी समेत अन्य नगर पंचायत कर्मी भी हड़ताल शुरू कर दिए थे ।जिससे कल रात को पूरे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में अंधेरा छाया हुआ था। आज सुबह पूरे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में किसी भी सफाई कर्मी ने कूड़ा नहीं उठाया सभी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक आरोपी महिला नेत्री के खिलाफ एफ आई आर नहीं दर्ज होती है और जब तक आरोपी महिला नेत्री रफत एजाज नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कर्मियों से सामूहिक रूप से माफी लिखित रूप से नहीं मांगती हैं तब तक हम अनिश्चित काल के व से कूड़ा नहीं उठाया तो तो गंदगी का अंबार लग जाएगा और तरह-तरह की बीमारियां फैलने लगेंगी।
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मचारी भी बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर। आपको बताते चलें कि कल नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कार्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारी आसिफ अंसारी को दबंग महिला भाजपा नेत्री ने थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारीयो में आक्रोश था। और नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा बसखारी थाने में प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन दी गई थी। मगर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई ना होने पर सभी सफाई कर्मी, बिजली कर्मी समेत अन्य नगर पंचायत कर्मी भी हड़ताल शुरू कर दिए थे ।जिससे कल रात को पूरे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में अंधेरा छाया हुआ था। आज सुबह पूरे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में किसी भी सफाई कर्मी ने कूड़ा नहीं उठाया सभी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक आरोपी महिला नेत्री के खिलाफ एफ आई आर नहीं दर्ज होती है और जब तक आरोपी महिला नेत्री रफत एजाज नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कर्मियों से सामूहिक रूप से माफी लिखित रूप से नहीं मांगती हैं तब तक हम अनिश्चित काल के व से कूड़ा नहीं उठाया तो तो गंदगी का अंबार लग जाएगा और तरह-तरह की बीमारियां फैलने लगेंगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours