अम्बेडकर नगर : समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता पूर्व विधायक रहे मरहूम अज़ीमुलहक़ पहलवान के बड़े पुत्र मुसाब अज़ीम की अम्बेडकर नगर के राजनीति में काफ़ी सक्रिय होने से से हलचल बढ़ गया हैं जिससे जगह जगह स्वागत का दौर चल रहा हैं बीती देर रात मसड़ा सेक्टर के कपूरी में युवा सपा नेता रमेश वर्मा के द्वारा स्वागत किया गया जिसमें मुसाब अज़ीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी नीतियों एवँ कामो को लोगो तक बताया और लोगो ने संकल्प लिया कि अबकी बार हम बीजपी के झूठे जुमले से सबक लिया हैं और 2022 में विकास पुरुष श्री अखिलेश जी मे विश्वास रखते हुए पुनः प्रदेश के विकास के लिए नेतृत्व सौंपेगें उक्त अवसर पर मुख्यरूप से पूर्व यूथ अध्यक्ष अबूबकर सिद्दीक़ी , महावीर राजभर , शबीहुल हसन , उरूज अब्बास , मो अफ़ज़ल , सूर्यभान यादव , मुन्ना ज़करिया , सतीराम राजभर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
टाण्डा के पूर्व विधायक पुत्र का हुआ कपूरी में जोरदार स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours