अम्बेडकरनगर। आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन पार्टी आईएमआईएम के यूथ जिला अध्यक्ष सैफ खान ने सैयद नूरूद्दीन अशरफ उर्फ़ "अददु मियाँ" को युथ का जिलाउपाध्यक्ष बनाया गया जिसमें अददु मियाँ के नेतृत्व में सैकड़ो लोंगो ने AIMIM पार्टी दामन थामा इस मौके पर युथ जिलाउपाध्यक्ष अद्दु मियाँ ने कहा कि पार्टी कि विचार धारा का प्रचार प्रसार करना और जिला व विधानसभा में कर्मठ लोगों को पार्टी से जोड़ना और पार्टी को शक्तिशाली बनाना और इसकी नीतियों सिद्धांतों को जन मानस तक पहुंचाना ही हमारा मकसद है इस मौके पर जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष राजा फ़ैज़ी किछौछा नगर अध्यक्ष मो सलमान मो शब्बीर शादाब खान रियाज़ खान सद्दाम शाहनवाज़ सिद्दीकी मजीद सिद्दीकी सुफ़ियान हाफिज अबु फहद अतीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
एमआईएमआईएम यूथ जिलाध्यक्ष सैफ खान ने सैय्यद नूरुद्दीन अशरफ को जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours