अम्बेडकरनगर। 74 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर आलोक प्रियदर्शी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इस दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों तथा गोताखोरों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।लॉकडाउन के दौरान जिला एवं प्रदेश में गरीबों एवं निस्सहाय को आवश्यक सामग्री के साथ पर्यावरण को समृद्ध करने के लिए पौधों का वितरण कर मानवता का धर्म पालन करने वाले प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिले के विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों धर्मवीर सिंह बग्गा,अंशु बग्गा, गोताखोर अभय माझी,संजीव गौड,सुरजीत,उदय भान,अजय कुमार,सुरेंद्र कुमार,लालजी गौड, राहुल,शिवदयाल,मिठाई लाल, पिंटू,वैभव संगवानी, बीनू,सागर,अमित कुमार को सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 26 बच्चों के शिक्षा का दायित्व उठाए जाने पर संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के सामाजिक कार्यों की तारीफ किया गया।
Home
Unlabelled
प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद यादव को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours