बसखारी अंबेडकरनगर। मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के लिए जहां 5 अगस्त का दिन पूरे विश्व में ऐतिहासिक हो गया है।वही इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बीच साड़ी वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन कर गरीब कन्याओं की शादी कराने का सराहनीय निर्णय लिया गया।साड़ी वितरण एवं खिचड़ी भोज में बतौर मुख्य अतिथि शामिल सांसद राम शिरोमणि वर्मा एवं सांसद रितेश पांडे ने गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित करते हुए प्रभावती कैलाश ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इस ट्रस्ट के द्वारा गरीब कन्याओं की शादी कराए जाने अपने निर्णय को साहसिक कदम बताया। सांसद द्वय ने इस ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों की की जा रही सेवा भावना के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव व उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से उ लोगों के सामने उत्पन्न हुए आर्थिक संकट में इस ट्रस्ट ने लोगों को राशन किट व साड़ी वितरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी वृक्षारोपण का सराहनीय कार्य किया है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने के बाद दोनों सांसदों का वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ यादव,ट्रस्ट के संरक्षक शुजात अली खान, महासचिव डॉक्टर एम पी यादव ने स्वागत किया। साड़ी वितरण के पूर्व पर्यावरण को समृद्ध करने के लिए सांसद रितेश पांडेय तथा सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने शिव सरोवर के किनारे पौधरोपण किया।इसी बीच श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव,मोहम्मद जावेद राईन, अमित कुमार,लक्ष्मीकांत यादव, सुनील यादव,प्रशांत सिंह, मोहम्मद नदीम खान, मोहम्मद कलाम शाह,देवेंद्र जायसवाल, मोहम्मद इरफान,शुभम सिंघल, अवर अभियंता गणेश प्रजापति,डॉ हिमायत उल्ला खान, डॉ शोएब अख्तर, डॉ अरविंद मौर्या , शशांक यादव, राजेश मद्धेशिया, मोहम्मद शादाब, व नितिन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चियों का निशुल्क शादी कराने का प्रस्ताव रखा गया।
Home
Unlabelled
प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours