किछौछा अम्बेडकरनगर ! मजलिस ए इत्तेहाद्दुल मुस्लेमीन AIMIM कि तरफ से दरगाह निवासी सैफ खान को यूथ जिलाध्यक्ष बनाया गया जिसमे अशरफ़ पुर किछौछा कि आवाम में खुशी कि लहर दौड़ गई लोग ने मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया।
यूथ जिलाध्यक्ष सैफ खान ने कहा कि प्रदेश सचिव इरफ़ान पठान के नेतृत्व में AIMIM पार्टी को जिला अम्बेडकर नगर में और मजबूती मिली है असद्दुदीन ओवैसी साहब के कंधे को और मजबूत करने का काम करेंगे जिसके लिये पुरी टीम जीतोड़ मेहनत करेगी। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत हासिल होगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours