अम्बेडकरनगर। पैगामें हक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एव बसपा नेता दबीर अहमद ने बुधवार को किछौछा दरगाह में 200 जायरीनों को राशन किट बाटा इससे पहले भी समाजसेवी दबीर अहमद ने गरीबों को राशन किट के साथ राहत सामग्री बाट चुके हैं लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही पैगामे हक वेलफेयर सोसाइटी ने गरीबों को राशन किट बाट रही है किछौछा दरगाह आसपास क्षेत्रों के गरीब जरूरतमंदो एव दरगाह में फंसे जायरीनों को राशन किट के में चना अरहर दाल मटर दाल चावल निरमा साबुन समेत आदि सामान गरीबों को मुहैया कराया इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि डॉ अदीब राणा नौशाद अहमद सरफराज शाह फैयाज अहमद रिजवान अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
बसपा किछौछा नगर अध्यक्ष एव समाजसेवी दबीर अहमद ने 200 गरीबो को राहत सामग्री बाटा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours