अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 1 बसखारी दक्षिणी में स्थित बौद्ध नगर में जल निकासी ना होने के कारण सड़क के किनारे की दुकानों के सामने घुटने भर जलभराव होने के कारण निवासीयो व दुकानदारों को भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है ।आपको बताते चलें कि जब से बसखारी बाजार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में शामिल किया गया है। तब से जलालपुर रोड बसखारी में स्थित बौद्ध नगर के लोगों व दुकानदारों द्वारा समय-समय पर जल निकासी की के लिए आवाज उठाई जाती रही हैं । मगर सभासद व उनके प्रतिनिधि जन समस्याओं पर कोई विचार नही कर रहे हैं । जलभराव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। एक तरफ जहां पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से लोगों में भय प्राप्त है लोग अपने आप को घरों को व आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा करने में लगे हुए हैं ताकि कोई संक्रमण न फैले । वही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 1 सभासद के द्वारा लोगों की आवाज सुनकर अनसुना किया जा रहा है ।जरा सी बारिश होने पर पता ही नहीं चलता कहां पर नाली है कहां पर सड़क। पानी इकठ्ठा होने पर भयंकर बीमारियों के बढ़ने वह गड्ढों में बच्चों का डूब जाने का डर हमेशा लगा रहता है ।ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड नंबर 1 के सभासद व सभासद प्रतिनिधि किसी बड़े दुर्घटना ,अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि पानी के बरसने पर दुकानों में घुटने से ज्यादा पानी भर जाता है जिससे दुकानों में रखा हुआ सामान खराब हो जाता है ।कई बार इसकी शिकायत मौखिक और लिखित रूप से की गई है मगर आज तक नाला बनवाया गया न ही साफ करवाया गया। क्षेत्रीय दुकानदारों व निवासियों ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि सामान खराब होने का डर तो लगा ही रहता है साथ में भयंकर बीमारियों का बढ़ने का भी डर लगा रहता है
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 1 बसखारी दक्षिणी में स्थित बौद्ध नगर में जल निकासी ना होने के कारण सड़क के किनारे की दुकानों के सामने घुटने भर जलभराव होने के कारण निवासीयो व दुकानदारों को भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है ।आपको बताते चलें कि जब से बसखारी बाजार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में शामिल किया गया है। तब से जलालपुर रोड बसखारी में स्थित बौद्ध नगर के लोगों व दुकानदारों द्वारा समय-समय पर जल निकासी की के लिए आवाज उठाई जाती रही हैं । मगर सभासद व उनके प्रतिनिधि जन समस्याओं पर कोई विचार नही कर रहे हैं । जलभराव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। एक तरफ जहां पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से लोगों में भय प्राप्त है लोग अपने आप को घरों को व आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा करने में लगे हुए हैं ताकि कोई संक्रमण न फैले । वही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 1 सभासद के द्वारा लोगों की आवाज सुनकर अनसुना किया जा रहा है ।जरा सी बारिश होने पर पता ही नहीं चलता कहां पर नाली है कहां पर सड़क। पानी इकठ्ठा होने पर भयंकर बीमारियों के बढ़ने वह गड्ढों में बच्चों का डूब जाने का डर हमेशा लगा रहता है ।ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड नंबर 1 के सभासद व सभासद प्रतिनिधि किसी बड़े दुर्घटना ,अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्रीय दुकानदारों का कहना है कि पानी के बरसने पर दुकानों में घुटने से ज्यादा पानी भर जाता है जिससे दुकानों में रखा हुआ सामान खराब हो जाता है ।कई बार इसकी शिकायत मौखिक और लिखित रूप से की गई है मगर आज तक नाला बनवाया गया न ही साफ करवाया गया। क्षेत्रीय दुकानदारों व निवासियों ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि सामान खराब होने का डर तो लगा ही रहता है साथ में भयंकर बीमारियों का बढ़ने का भी डर लगा रहता है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours