रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी द्वारा संपूर्ण गांव की साफ सफाई और टैंकर द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम सभा नेवरी के प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी द्वारा अपने निजी खर्च से सैनिटाइजर से भरा हुआ टैंकर अपने गांव को उपलब्ध कराया गया टैंकर को ट्रैक्टर के द्वारा लगाकर सफाई कर्मी ने पूरी नेवरी ग्राम सभा को सेनीटाइज किया तथा सभी नालियों को साफ किया और सभी नालियों के साथ-साथ सभी गली सभी घरों के दरवाजे और समस्त पेड़-पौधों सहित पूरे गांव को दवा का छिड़काव किया सफाई कर्मी जुगा नी द्वारा नेवरी गांव की अधिकतर नालियों को साफ किया गया और दवा का मशीन द्वारा छिड़काव भी किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि न्यूरी अबूजर फारूकी ने कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरे गांव की नालियों सहित साफ सफाई और मशीन द्वारा दवा का छिड़काव कराना ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो मेरे द्वारा करवाया जा रहा है जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त की जा सके इस अवसर पर अब्दुल माबूद फारुकी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ आसिम अबूजर फारुकी मोहम्मद अहमद फारुकी आकिब सोहेल फारूकी सुफियान फारुकी इमरान फारुकी सैयद आफताब आलम मास्टर जैद फारुकी साजिद अली काजी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी द्वारा संपूर्ण गांव की साफ सफाई और टैंकर द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम सभा नेवरी के प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी द्वारा अपने निजी खर्च से सैनिटाइजर से भरा हुआ टैंकर अपने गांव को उपलब्ध कराया गया टैंकर को ट्रैक्टर के द्वारा लगाकर सफाई कर्मी ने पूरी नेवरी ग्राम सभा को सेनीटाइज किया तथा सभी नालियों को साफ किया और सभी नालियों के साथ-साथ सभी गली सभी घरों के दरवाजे और समस्त पेड़-पौधों सहित पूरे गांव को दवा का छिड़काव किया सफाई कर्मी जुगा नी द्वारा नेवरी गांव की अधिकतर नालियों को साफ किया गया और दवा का मशीन द्वारा छिड़काव भी किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि न्यूरी अबूजर फारूकी ने कहा कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरे गांव की नालियों सहित साफ सफाई और मशीन द्वारा दवा का छिड़काव कराना ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो मेरे द्वारा करवाया जा रहा है जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त की जा सके इस अवसर पर अब्दुल माबूद फारुकी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ आसिम अबूजर फारुकी मोहम्मद अहमद फारुकी आकिब सोहेल फारूकी सुफियान फारुकी इमरान फारुकी सैयद आफताब आलम मास्टर जैद फारुकी साजिद अली काजी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours