अम्बेडकरनगर। बुद्धिस्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क के द्वारा साकेत बचाओ विरासत बचाओ अभियान के अन्तर्गत छेड़ा गया राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा तहसील में बोधिवृक्ष के नीचे मा० अजय नारायण बौद्ध के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात टाण्डा सी०ओ० , के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से लालजी गौतम जिलाध्यक्ष BMP अम्बेडकरनगर, विकास सक्सेना विधानसभा अध्यक्ष BMP टाण्डा, ई० अभिषेक रमन, बुद्धप्रिय पासवान, वंशीलाल, गुलशन कुमार, अविनाश यादव, रामराज, मानतिलक नागवंशी आदि लोग उपस्थित रहे ।
अम्बेडकरनगर। बुद्धिस्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क के द्वारा साकेत बचाओ विरासत बचाओ अभियान के अन्तर्गत छेड़ा गया राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के दूसरे चरण में आज उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा तहसील में बोधिवृक्ष के नीचे मा० अजय नारायण बौद्ध के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात टाण्डा सी०ओ० , के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से लालजी गौतम जिलाध्यक्ष BMP अम्बेडकरनगर, विकास सक्सेना विधानसभा अध्यक्ष BMP टाण्डा, ई० अभिषेक रमन, बुद्धप्रिय पासवान, वंशीलाल, गुलशन कुमार, अविनाश यादव, रामराज, मानतिलक नागवंशी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours