रिपोर्ट जावेद अहमद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 48 वां जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष के विकास मोदनवाल के अध्यक्षता में बसखारी चौराहे पर मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर राहगीरों व मजदूरों को मिठाई ,मास्क अंगवस्त्र और सैनिटाइजर लोगों को वितरण किया गया । इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 48 वें जन्मदिन को कोरोना से बचाओ के रूप में मनाया । जिलाअध्यक्ष विकास मोदनवाल ने हर व्यक्ति की सुरक्षा को देखते हुए जन्मदिन को मास्क व सैनिटाईजर वितरण कर लोगों से कोरोना से एक दूसरे सुरक्षा की अपील किया । युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास मोदनवाल ने कहा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेश मे रहने वाले मजदूरों कि सुरक्षा चिंता करते हुए व लोगों के विकास के बारे में सच्ची सोच रखते है । उत्तर प्रदेश की कमान संभालते ही देश में फैले गुंडाराज भ्रष्टाचार भू माफिया गौकशी जैसे अनेक अपराध को रोककर प्रदेश भयमुक्त बनाया है। कोरोना महामारी को देखते हुए विभिन्न प्रदेश से आए मजदूरों के बारे में मुख्यमंत्री ने उनकें परिवार के भरण-पोषण रोजगार व विकास की गति के लिए सोचा है जिलाअध्यक्ष ने कहा जन्मदिन के अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को मास्क व सेनीटाइजर की बहुत आवश्यकता है ।भाजपा युवामोर्चा द्वारा जिले में कई सेक्टरों में सैनिटाइजर और मास्क वितरण करने का कार्य कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रम में करने जा रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार दुबे मंडल अध्यक्ष चंद्रेश निषाद रोहित मिश्रा बूथ अध्यक्ष गोपालचंद्र सोनी रोहित अग्रहरि चंद्रभान निषाद धीरज गुप्ता विपुल मोदनवाल रजनीश कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने सोसल डिस्टेसिंग को ध्यान रखते हुए जन्मदिन मनाया ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours