अम्बेडकरनगर। कोविड-19 से उत्पन्न वैश्विक महामारी के बीच लाक डाउन लग जाने से प्रवासी मजदूर एवं दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं ऐसे मजदूरों को ग्रीनलैंड चिल्ड्रन एकेडमी घुरहूपुर बसखारी प्रबंधक जोहेब खान के द्वारा राशन किट वितरित किया गया जोहेब खान ने बताया कि लाख डाउन लग जाने से प्रवासी एवं दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं जो अन्य प्रदेशों से बसखारी एवं किछौछा दरगाह क्षेत्र में आए हुए हैं ऐसे बेरोजगारों को राशन किट वितरण किया गया ईद के त्यौहार देखते हुए सेवई के साथ अन्य सामग्री वितरण किया गया देश में लाक डाउन लग जाने से मजदूरों का बुरा हाल है जिनके गरीबी के कारण चूल्हे नहीं चल पाते ऐसे गरीबों को चिन्हित कर राशन वितरण किया जा रहा है लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है इस मौके पर शाहिद खान जाहिद खान फ़हद अशरफ सकेब अशरफ राज खान दबीर अहमद के साथ अन्य मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर। कोविड-19 से उत्पन्न वैश्विक महामारी के बीच लाक डाउन लग जाने से प्रवासी मजदूर एवं दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं ऐसे मजदूरों को ग्रीनलैंड चिल्ड्रन एकेडमी घुरहूपुर बसखारी प्रबंधक जोहेब खान के द्वारा राशन किट वितरित किया गया जोहेब खान ने बताया कि लाख डाउन लग जाने से प्रवासी एवं दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं जो अन्य प्रदेशों से बसखारी एवं किछौछा दरगाह क्षेत्र में आए हुए हैं ऐसे बेरोजगारों को राशन किट वितरण किया गया ईद के त्यौहार देखते हुए सेवई के साथ अन्य सामग्री वितरण किया गया देश में लाक डाउन लग जाने से मजदूरों का बुरा हाल है जिनके गरीबी के कारण चूल्हे नहीं चल पाते ऐसे गरीबों को चिन्हित कर राशन वितरण किया जा रहा है लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है इस मौके पर शाहिद खान जाहिद खान फ़हद अशरफ सकेब अशरफ राज खान दबीर अहमद के साथ अन्य मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours