रिपोर्टर रियाज खान
विश्व विख्यात मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी रoअo की दरगाह पर सादगी के साथ अदा की गई ईद की नमाज लोगों ने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की कोविड-19 से उत्पन्न महामारी के बीच लॉक डाउन पालन करते हुए लोगों ने घरों में नमाज पढ़कर अमन और चैन की दुआएं मांगी कोविड-19 जैसी महामारी के खात्मे के लिए लोगों ने दुआ माँगी । मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों ने शोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए नमाज अदा किया मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सिराज अशरफ ने लोगों से आवाहन किया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें ईद के मौके पर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी एसओ मनोज कुमार सिंह एस आई अभय कुमार के साथ पुलिस बल मौजूद रही
Post A Comment:
0 comments so far,add yours