अम्बेडकरनगर। कोविड 19 से उत्पन्न हुई महामारी से बेरोजगार हुये प्रवासी मजदूर एव दिहाड़ी मजदूरी को एके बीके रिलीफ फाउंडेशन के संरक्षक बख्शीश खान एव संस्था के अध्यक्ष मोहसिन खान के द्वारा मकोइया पटना मुबारकपुर आस पास क्षेत्र के मजदूरों को राहत सामग्री के साथ सेनेटाइजर एव मास्क वितरित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर जिनके गरीबी के कारण चूल्हे नही चल पा रहे है ऐसे गरीबी को चिन्हित कर राहत सामग्री के साथ रोजेदारों को दरगाह में राशन किट बाटी गयी ।मोहसिन खान ने बताया कि सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए गोले बनाकर मजदूरों को राहत सामग्री बाटी गयी जिसमे मजदूरों को सेनेटाइजर ओर मास्क भी वितरित किया इस मौके पर मायाराम यादव यसवंत सिन्हा दबीर अहमद अदीब राणा असलम समेत आदि लोग शामिल हुये।
अम्बेडकरनगर। कोविड 19 से उत्पन्न हुई महामारी से बेरोजगार हुये प्रवासी मजदूर एव दिहाड़ी मजदूरी को एके बीके रिलीफ फाउंडेशन के संरक्षक बख्शीश खान एव संस्था के अध्यक्ष मोहसिन खान के द्वारा मकोइया पटना मुबारकपुर आस पास क्षेत्र के मजदूरों को राहत सामग्री के साथ सेनेटाइजर एव मास्क वितरित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर जिनके गरीबी के कारण चूल्हे नही चल पा रहे है ऐसे गरीबी को चिन्हित कर राहत सामग्री के साथ रोजेदारों को दरगाह में राशन किट बाटी गयी ।मोहसिन खान ने बताया कि सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए गोले बनाकर मजदूरों को राहत सामग्री बाटी गयी जिसमे मजदूरों को सेनेटाइजर ओर मास्क भी वितरित किया इस मौके पर मायाराम यादव यसवंत सिन्हा दबीर अहमद अदीब राणा असलम समेत आदि लोग शामिल हुये।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours