रिपोर्ट जावेद अहमद सिद्दीकी।
अम्बेडकरनगर । कोविड-19 से उत्पन्न हुए वैश्विक महामारी से प्रवासी गरीब दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए सरकार की तरफ से निचले स्तर के गरीबों को राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में बसखारी के समाजसेवी आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू गरीबों को राहत सामग्री लगातार पहुंचा रहे हैं लॉक डाउन की वजह से गरीब मजदूर तब़के की परेशानी को देखते हुए पीरजादगान इंतजा मियां कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने गरीब व जरूरतमंदों की परेशानी देखते हुए सैयद आले मुस्तफा ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा व क्षेत्र के आसपास में कोई भूखा न रहे इसका बीड़ा स्वयं उठाया
। और इस मुहिम को 27 मार्च से शुरू किया लाक डाउन के प्रथम चरण में दरगाह के जायरीन व आस पास के क्षेत्र में 2300सौ से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण किया। राशन किट मे आलू ,प्याज़ ,चावल,अरहर की दाल ,मटर की दाल ,मसाला ,तेल नमक,चाय पत्ती, चीनी ,आटा साबुन सहित दैनिक प्रयोग वाली आदि सामग्री पर्याप्त मात्रा रही। पवित्र माह रमजान में दरगाह के जायरीनो का विशेष ध्यान देते हुए सय्यद मसूद उल हसन एडवोकेट के दिशा-निर्देश में 310 पैकेट रोज़ाना अफ्तारी का व 310 पैकेट भोजन का प्रत्येक दिन बांटने का लक्ष्य रखा गया जो लगातार रमज़ान के 30 दिन जारी रहेगा ।और पवित्र रमज़ान को देखते हुए क्षेत्र के जरूरतमंदो के घरों में 300 से ज्यादा अफ्तारी व राशन किट डोर टू डोर वितरित किया गया । अफ्तारी किट में बेसन, प्याज़ आलू,चना,चिप्स ,चीनी ,चाय पत्ती तेल, नमक,अरहर दाल ,मटर दाल आदि खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में रही ।पीर जादगान इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू की क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले के लोग तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं ।सैयद आले मुस्तफा की टीम में उनके सहयोगी हाजी सय्यद खलीक अशरफ ,अब्दुल अजीज खान, जावेद अहमद सिद्दीकी, लतीफ अंसारी , समाजसेवी राज खान, सभासद फरहान खान, सभासद जहीन अब्बास, मुकीम खान सरफुद्दीन ,ताजुद्दीन ,समीउल्लाह आदि जागरूक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को डोर टू डोर राशन किट व अफ्तारी किट मुहैया कराते रहे जो लगातार जारी है।इस राशन वितरण टीम के एक सदस्य के मुताबिक अभी तक 22 लाख से ज़्यादा धन राशि अभी खर्च की जा चुकी है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours