अम्बेडकरनगर। प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ आसिम अबूजर फारूकी के अथक प्रयास से सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर जाकिर हुसैन ने अपने पंचायत निधि से न्यूरी ग्राम सभा में बीस लाख रुपए का धन अवमुक्त किया है प्राप्त विवरण के अनुसार न्यूरी से जलालपुर रोड से सटा हुआ अली हुसैन के घर से मास्टर मतलूब मरहूम के घर तक 400 मीटर रास्ते को पिच करवाने के लिए सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर जाकिर हुसैन ने अपने निधि से धन अवमुक्त किया है और रोड का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिसकी सभी ग्राम वासियों ने सराहना भी किया है और साथ ही साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकरनगर सुधीर सिंह मिंटू और जिस सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर जाकिर हुसैन का आभार व्यक्त किया है ग्राम सभा न्यूरी के सैय्यद आफताब आलम इमरान फारुकी युवा सपा नेता शादाब फारुकी मोहम्मद फारुकी गजाली फारूकी मास्टर जैद फारुकी साजिद अली कन्हैया गुप्ता अमरनाथ अग्रहरि सहित सभी ग्राम वासियों ने विशेष तौर पर सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर की स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है
अम्बेडकरनगर। प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ आसिम अबूजर फारूकी के अथक प्रयास से सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर जाकिर हुसैन ने अपने पंचायत निधि से न्यूरी ग्राम सभा में बीस लाख रुपए का धन अवमुक्त किया है प्राप्त विवरण के अनुसार न्यूरी से जलालपुर रोड से सटा हुआ अली हुसैन के घर से मास्टर मतलूब मरहूम के घर तक 400 मीटर रास्ते को पिच करवाने के लिए सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर जाकिर हुसैन ने अपने निधि से धन अवमुक्त किया है और रोड का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है जिसकी सभी ग्राम वासियों ने सराहना भी किया है और साथ ही साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकरनगर सुधीर सिंह मिंटू और जिस सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर जाकिर हुसैन का आभार व्यक्त किया है ग्राम सभा न्यूरी के सैय्यद आफताब आलम इमरान फारुकी युवा सपा नेता शादाब फारुकी मोहम्मद फारुकी गजाली फारूकी मास्टर जैद फारुकी साजिद अली कन्हैया गुप्ता अमरनाथ अग्रहरि सहित सभी ग्राम वासियों ने विशेष तौर पर सदस्य जिला पंचायत अंबेडकरनगर की स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours