अम्बेडकरनगर किछौछा। कोरोना वायरस और देश मे लगे लॉक डॉउन के कारण परेशान लोगो की मदद फैजान द्वारा जारी है। आप को बता दे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा (बसखारी) निवासी फैजान कुरैसी कोरोना जैसे महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिहाड़ी मज़दूर व दिल्ली मुम्बई से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद करने में कोई कशर नही छोड़ रहे है। आप को बताते चले लॉक डॉउन के सुरुवाती दौर से ही फैजान किछौछा से सटे सभी मोहल्ले में ग़रीब दिहाड़ी मजदूर व दरगाह में रह रहे जायरीनों को उनके खाने पीने की मुहैय्या करने लगे जिसमे दाल, चावल, आटा, तेल, चना आलू, प्याज, मिर्चा, नमक, वितरण करने लगे फैजान ने ये भी बताया रमज़ान के माह में उन्होंने रोज़ेदारों को प्रति दिन इफ़्तार जिसमे सेब, केला, अँगूर, चिप्स, पकौड़ी, चना, भी बाट रहे है। फैजान द्वारा अब तक पच्चीस सौ परिवारों को राशन वितरण हो चुका है। जिसमें छा सौ परिवार को राशन किट के साथ पाँच सौ रुपया भी दिया गया है। फैजान के सहयोगी राज खान ने बताया अब हमारी टीम के लोग ईद के मौके पे कपड़ा, सेवई चीनी व शहर से अपने गाँव जा रहे प्रवासी मजदूरों को पानी व बिस्किट बाटने का काम कर रही है। फैजान कुरैसी ने ये भी बताया की जब तक देश मे लॉक डॉउन रहेगा तब तक हमारी टीम जिसमे दानिश मुस्तफ़ा, शारिक मलिक, इरशाद मलिक, मुस्तकीम खान, काशिफ़ खान, सैय्यद तशिर, मेराज मलिक, अरविंद मौर्य, इसी तरह लोगो की मदद करती रहेगी
अम्बेडकरनगर किछौछा। कोरोना वायरस और देश मे लगे लॉक डॉउन के कारण परेशान लोगो की मदद फैजान द्वारा जारी है। आप को बता दे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा (बसखारी) निवासी फैजान कुरैसी कोरोना जैसे महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिहाड़ी मज़दूर व दिल्ली मुम्बई से अपने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद करने में कोई कशर नही छोड़ रहे है। आप को बताते चले लॉक डॉउन के सुरुवाती दौर से ही फैजान किछौछा से सटे सभी मोहल्ले में ग़रीब दिहाड़ी मजदूर व दरगाह में रह रहे जायरीनों को उनके खाने पीने की मुहैय्या करने लगे जिसमे दाल, चावल, आटा, तेल, चना आलू, प्याज, मिर्चा, नमक, वितरण करने लगे फैजान ने ये भी बताया रमज़ान के माह में उन्होंने रोज़ेदारों को प्रति दिन इफ़्तार जिसमे सेब, केला, अँगूर, चिप्स, पकौड़ी, चना, भी बाट रहे है। फैजान द्वारा अब तक पच्चीस सौ परिवारों को राशन वितरण हो चुका है। जिसमें छा सौ परिवार को राशन किट के साथ पाँच सौ रुपया भी दिया गया है। फैजान के सहयोगी राज खान ने बताया अब हमारी टीम के लोग ईद के मौके पे कपड़ा, सेवई चीनी व शहर से अपने गाँव जा रहे प्रवासी मजदूरों को पानी व बिस्किट बाटने का काम कर रही है। फैजान कुरैसी ने ये भी बताया की जब तक देश मे लॉक डॉउन रहेगा तब तक हमारी टीम जिसमे दानिश मुस्तफ़ा, शारिक मलिक, इरशाद मलिक, मुस्तकीम खान, काशिफ़ खान, सैय्यद तशिर, मेराज मलिक, अरविंद मौर्य, इसी तरह लोगो की मदद करती रहेगी
Post A Comment:
0 comments so far,add yours