रिपोर्ट अनीस मसूदी
अंबेडकरनगर । आलापुर थाना अंतर्गत गोविंद साहब मोड चंदनपुर टोल प्लाजा के निकट एनएच 233 पर आज हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त विवरण के अनुसार आज दिन में 2:15 बजे के आसपास एक सफारी गाड़ी संख्या यूपी 33 वाई 2577 बसखारी न्यूरी ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी इस बीच सामने आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई परिणाम स्वरूप बाइक सवार बाबूलाल निषाद पुत्र भगेलु निषाद एवं उसकी पत्नी सुमित्रा निषाद उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी ग्राम मालपुर बसहिया थाना जहांगीरगंज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टम्टा कोतवाल आलापुर बृजेश कुमार सिंह व यस आई संजय पाठक बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया तथा क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने पर भिजवाया
Post A Comment:
0 comments so far,add yours