नेवरी अंबेडकरनगर ।।गुपचुप तरीके से अपने गांव पहुंच रहे हैं परदेसी प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद अंबेडकरनगर के तहसील आलापुर के सभी गांव में सभी परदेसियों का आना निरंतर जारी है लगभग सभी गांव में ग्राम स्तरीय निगरानी समिति भी गठित हो गई है फिर भी उचित जानकारी समिति के अध्यक्ष को नहीं है कि हमारे गांव में कितने परदेसी आए हैं और किसका मेडिकल चेकअप हुआ है इसी क्रम में न्यूरी ग्राम में बाहर से आए हुए परदेसी अपने अपने घरों में हैं परंतु सही जानकारी नहीं उपलब्ध हो पा रही है कि उनका मेडिकल चेकअप एवन की जांच हुई है या नहीं जिस कारण सभी ग्रामवासी भयभीत व डरे सहमे हैं सभी ग्राम वासियों ने शासन और प्रशासन से मांग किया है कि इतने भी परदेसी गांव को आए हैं उन सभी को जांच अवश्य की जाए
Home
Unlabelled
गुपचुप तरीके से गांव में प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours