रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर। जनपद में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कारण गांवों में दहशत और डर का माहौल प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद अंबेडकरनगर में पॉजिटिव कोरोना मरीजों की जनसंख्या से चिंतित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि न्यूरी अबूजर फारूकी द्वारा न्यूरी ग्रामसभा की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं और बाहरी व्यक्तियों का गांव में पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी ने बताया कि हमारे न्यूरी ग्राम सभा में बहुत से प्रवासी मजदूर बाहर से आए हुए हैं जिसकी वजह से दूसरे गांवों के व्यक्तियों को हमारी ग्राम सभा में आना पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी के निर्देश पर डॉ आसिमअबूजर फारूकी के नेतृत्व में न्यूरी ग्राम सभा की सारी सीमाएं बाहरी व्यक्तियों के लिए सील कर दी गई हैं गांव की सीमा को सील करते समय वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल माबूद फारूकी इमरान फारूकी मास्टर जैद फारुकी सैयद आफताब आलम हाफिज सालिम अंजर फारुकी आकिब सोहेल फारूकी मोहम्मद अहमद फारुकी अबू मोहम्मद अबूजर फारुकी सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे डॉ आसिम अबूजर फारुकी ने बताया कि ग्राम निगरानी समिति की अध्यक्ष प्रधान नेवरी तस्लीम उन निशा द्वारा गांव में आए हुए सभी 52 प्रवासी मजदूरों के ऊपर पैनी निगाह ग्राम निगरानी समिति द्वारा की जा रही है जो लोग बाहर ना निकले और अपने घरों में ही रहे ग्राम निगरानी समिति के सदस्य ग्राम विकास अधिकारी न्यूरी प्रदीप गुप्ता आशा प्रियंका गुप्ता आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता गौतम समेत सभी सदस्यों द्वारा प्रवासी मजदूरों पर पैनी निगाह रखी जा रही है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours